बस्ती। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती मे जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की साक्षी प्रथम, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की तैयबा द्वितीय तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की साक्षी तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त विपक्ष में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की अर्चिता मिश्रा प्रथम, मानसी पांडे द्वितीय, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की जारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में श्रीमती कृष्णा कुमारी पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज की शगुन चौरसिया प्रथम, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की कुदसिया द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की अंजलि तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की गीत श्रीवास्तव प्रथम, नुजहत फातिमा द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की मुस्कान पटवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संधिला चौधरी ने की तथा निर्णायक मंडल में श्रीमती बीना वर्मा, श्री बलबीर, श्री चक्रधर मौर्य सहित श्री अमित कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती अपर्णा भारद्वाज, श्रीमती कविता, कुमारी कुसुम सिंह यादव, श्रीमती कुमकुम, श्रीमती जीनत , महेश तिवारी उर्फ डिम्पू बाबा और श्रीमती अमृता सिंह उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के संयोजक रुप में आशुतोष नारायण मिश्र समाजसेवी / पत्रकार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 21 अगस्त को सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा
No comments:
Post a Comment