बस्ती। गुरुवार को आनंद इंटर कॉलेज-बेलहरा में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार द्विवेदी तथा सहयोगी शिक्षकों की देखरेख में प्रभात फेरी निकाली। विद्यालय के निर्धारित गणवेश से सुसज्जित विद्यालय की छात्र-छात्राएँ हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम्', 'महात्मा गाँधी- अमर रहे' के नारों का संयोजित उद्घोष करते हुए श्रृंखलाबद्ध होकर राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत दिखे। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में संस्था के प्रबंधक कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने झंडारोहण किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर आरंभ हुआ। माँ वीणापाणि के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार द्विवेदी ने आए हुए अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। संस्था के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के अतिरिक्त पूर्व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षकों एवं चंद्रिका दूबे, पुरुषोत्तम पाण्डेय, रामयज्ञ चौधरी, मेवालाल त्रिपाठी, भानुप्रताप सिंह, सुदामा त्रिपाठी, लालजी आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं आकांक्षा मिश्रा, अनामिका सिंह, अमृता, शगुन, खुशी, कुमकुम, आँचल गुप्ता आदि ने एकांकी, नाटक, प्रहसन, एकल व समूह नृत्य, भाषण, गीत आदि अनेक मनोरंजक तथा शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिससे प्रांगण में देशप्रेम का पूरा वातावरण बनकर तैयार हो गया। विद्यालय के शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विकास भट्ट 'कामिल' ने अपने उद्बोधन में बच्चों को यह संदेश दिया कि देश की सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम अपने-अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते रहें। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से आमंत्रित विद्यालय के पूर्व सेवानिवृत्ति लिपिक हरिशंकर शुक्ल ने अपने संदेश में बच्चों को इतिहास का संदर्भ देते हुए सही राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक स्व0 वृन्दा सिंह को याद करते हुए संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार द्विवेदी तथा सफल संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका नम्रता उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर पूनम उपाध्याय, अमरनाथ गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, डॉ विकास भट्ट 'कामिल', आशुतोष मिश्र, अरुण कुमार, पूजा श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, अजीत कुमार सिंह, शशि कला, शिव कुमार, भारत भूषण शुक्ल, सुहील शुक्ल, रामवृक्ष, विकास प्रताप सिंह, अंकित पाण्डेय, मनोज कुमार, गायत्री आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment