संत कबीर नगर। उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान मे मा0 काशीराम जी र्स्पोटस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 05 किमी0 बालक/03 किमी0 बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें बडी संख्या में बालक- 72/बालिका-36 कुल-108 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी खिलाड़ियों में बालक वर्ग में उमाशंकर यादव प्रथम, विकास द्वितीय, एवं अतुल तृतीय स्थान पर विजेता रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में कुमारी प्रिया प्रथम स्थान पर, कुमारी रजनी द्वितीय स्थान पर एवं कुमारी नेहा तृतीय स्थान की विजेता रहीं।
बालक वर्ग में निहाल, अमरजीत एवं संजय को तथा बालिका वर्ग में कुमारी श्रेया, कुमारी मानसी एवं कुमारी नेहा पाल को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राम प्रताप सिंह द्वारा झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया गया और उनके द्वारा ही सभी बालक/बालिका विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्रास कन्ट्री रेस को सफल कराने में यातायात पुलिस एवं चिकित्सा विभाग का पूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव, जिला फुटबाल संघ के सचिव डा0 विद्युत विश्वास, सुमन यादव एवं स्टेडियम ग्रुप के सभी वरिष्ठ सदस्य आदि उपस्थित रहे। महेन्द्र यादव, विमलेश ध्रुव हैण्डबाल प्रशिक्षक, यादवेन्द्र यादव कुश्ती प्रशिक्षक एवं मनोज यादव खेलों इण्डिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक की देख रेख में दौड सम्पन्न करायी गयी।
उप क्रीडाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment