<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 15, 2024

हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस


गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग गोरखपुर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्राणी विज्ञान की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीना. बी. कुशवाहा ने कहा कि हमें अनगिनत कुर्बानियां देने के बाद यह दिन देखने को मिला है। आज हम जो खुशियाँ मना रहे हैं इन खुशियों के पीछे अनगिनत माताओँ की गोदे सुनी हो गई, न जाने कितने लोग परिवार से बिछड़ गए, न जाने कितने लोगों के घर बर्बाद हो गए तब जाकर हमें यह आजादी मिली है। उन्होंने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के लिए आज हमें कुछ करने की आवश्यकता है। शिक्षा इंसान को जागरूक बनाती है और शिक्षित होकर के हम अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र के लिए कुछ कर सके ऐसी भावना विकसित होनी चाहिए। देश की सेवा सिर्फ सीमा पर ही रहकर नहीं की जाती है। हम जहाँ भी रहे, जिस भी क्षेत्र में रहें जो भी कार्य, दायित्व हमें मिला है या हमने लिया है उसे ईमानदारी व निष्ठा से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा  इस विद्यालय का अनुशासन, संस्कार्युक्त शिक्षा और छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक कार्यक्रम देखकर के मुझे अपने बचपन के दिनों की याद आती है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष गिरजेश पाण्डेय पूर्व जिला जज ने कहा कि मैं सर्वप्रथम उन देशभक्तों को नमन करता हूँ जिनके त्याग और बलिदान से आज हम खुली हवा में जी रहे हैं।  15 अगस्त एक ऐसा दिन है कि इस दिन 6 देशो को आजादी मिली थी और अपना देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां पर व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का सामंजस्य है। जब हम आजाद हुए थे तो हमारे देश में 80% गरीबी थी जो आज घट करके 18% रह गई है। साक्षरता दर मात्र 17% थी जो आज बड़ कर 80% हो गई है।जीवन दर 32 वर्ष था आज 70 वर्ष हो गया है।  2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा। आज हमारे देश में किसी भी चीज की कमी नहीं है। हमें देश के प्रति समर्पण एवं अंतरात्मा को जगाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि काश हमारे भी बच्चे शिशु मंदिर में पढ़े होते।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण संस्कृत ,हिंदी, अंग्रेजी एवं लघु नाट्य प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व माननीया मुख्य अतिथि जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष जी द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। घोष दल के साथ पद संचलन, मां भारती की आरती, जय घोश नारों के साथ पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा।                                    अतिथि परिचय प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह ने कराया आभार ज्ञापन प्रथम सहायक रूक्मिणी उपाध्याय ने किया, सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन आचार्य एस. पी. एन सिंह एवं निर्मल यादव के निर्देशन में भैया बहनों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रचारक दक्षिणी भाग मनीष जी, प्रांत मंत्री डॉ रामनाथ गुप्त,समिति के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, पूर्व प्रबंधक संजय जालान, बलराम अग्रवाल, डॉक्टर सूर्यकांत त्रिपाठी, राजीव रंजन अग्रवाल सहित समिति के अन्य पदाधिकारी, सदस्य गण, शहर से गणमान्य लोग,विद्यालय की छात्र -छात्राएं एवं उनके अभिभावक समेत मातृ- भारती की बहने, पूर्व -छात्र परिषद, विद्वत -परिषद सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages