<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 16, 2024

सौम्या हॉस्पिटल में मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस


गोरखपुर। कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सौम्या हॉस्पिटल राजेंद्रनगर पूर्वी गोरखनाथ गोरखपुर में ई o राजेश कुमार श्रीवास्तव (MD)के नेतृत्व में मनाया गया।  इस अवसर पर हॉस्पिटल की प्रमुख डॉ० अंजू श्रीवास्तव ने राष्ट्रीयध्वज का ध्वजारोहण किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आज हम लोग बहुत खुशनसीब है और भाग्यशाली है जो आजाद भारत में पैदा हुए। आज पूरा भारत इस दिवस को हर्षोल्लास से मना रहा है। हम लोग अपने देश को कुछ नहीं दे पा रहे है। जिसके हिसाब से हम अपने देश के प्रति कर्तव्य निष्ठावान होना चाहिए, अपनी-अपनी जगह सबको ईमानदारी से भागीदारी करनी चाहिए जितना हो सके और आप लोग देख रहे की पड़ोसी देश का क्या हाल है। जहां पर अगर आप का देश नहीं है तो आप कहीं का नहीं है जैसे मिट्टी के मानव की तरह है। जिसका कोई महत्व नहीं है आप कब  तक है कब तक नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता। सब लोगों को अपने अपने हिस्से की ईमानदारी जहा तक हो सके बरतने की कोशिश करनी चाही जिससे हमारा देश भविष्य में ऊँचे से ऊँचा स्थान हासिल कर सके। जैसा कि हमारे देश के नेता प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत को विश्वगुरु बनाने का तो उसमे हम लोग बहुत नहीं कर सके तो अपने हिस्से की भागीदारी सुनिश्चित करे। यदि देश मजबूत नहीं है तो हम कहीं स्टेंड नहीं कर सकते है। भारत का कभी  उद्धेश्य  नहीं रहा कि वह अपने पड़ोसी देश को परेशान करे या दूसरे धर्म को परेशान करे। कुछ अराजक लोग हर जगह हो सकते मगर हम सबको मिलकर एसे अराजक  तत्वो का विरोध करना है। जहाँँ तक हो सके अपनी तरफ से पूरी मेहनत करनी चाहिए कि देश की बढ़ोतरी मे छोटा सा या बड़ा योगदान दे सके और एक रहे। एकता मे जो शक्ति है उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। इस लिए देशवासियों से मेरा विनम्र निवेदन व अपील है की  सभी लोग एक साथ रहे और अपने परिवार की सुरक्षा करते रहे और अपने देश की सुरक्षा मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, हॉस्पिटल के व्यवस्थापक संतोष कुमार ओझा, अवध लाल चौहान, जयराम, मुरारी लाल, संतोष जयसवाल, अमीर चांद यादव, कौशल जायसवाल, महिला स्टाफ के स्वाती, आरसी, आभा राय, साहिन, अहमीदा, पूनम पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages