गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग गोरखपुर विद्यालय के शिशुवाटिका में देश भक्त रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा अरुण से प्रभात ( प्लेवे से यू के जी) तक के भैया-बहनों ने प्रतिभाग किया। नन्हें - मुन्ने भैया - बहन क्रांतिकारियों, शहीदों ,देशभक्तो और वीरांगनाओं के रूप में सजकर आए और उनका जीवन्त रूप प्रस्तुत किया। भैया बहनों ने बहुत से प्रेरणादायी स्लोगन,देश भक्ति गीत, कविताओं की भी प्रस्तुति दी। भैया - बहनों का मनमोहक रूप देखकर उपस्थित सभी के मन में देशभक्ति की भावना जागृत हो उठी और आचार्य,आचार्या बहनों और भैया बहनों ने एक साथ मिलकर देशभक्ति के गीत गाए और वंदे मातरम् ,भारत माता की जय के नारे लगाए। आचार्य श्री अरविंद दुबे और शिशुवाटिका संचालिका बहन मीनाक्षी सिंह ने देशभक्ति से ओतप्रोत कहानियां भैया बहनों को सुनाई।
अंत में प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने कहा कि देशभक्तो से ही देश की पहचान है। ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के मन में देश के प्रति निष्ठा, लगन, देश भक्ति और समर्पण की भावना विकसित होती है। देश के लिए कुछ करने का जज्बा उत्पन्न होता है। भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment