बस्ती। सदर ब्लॉक के सुसीपार सोरहिया जोत मार्ग पर स्थित सुसी पार गांव के पास पिछले कई महीनों से बरसात का पानी व नाली का पानी सड़क पर पसरा हुआ है। जिससे आए दिन आने जाने वाले लोगो को व स्कूली बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बच्चों व राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इस मार्ग से दर्जनों लोगो का अवगमान होता है यह मार्ग सुसी पार टिकरिया साहू पार समेत तमाम गांव को जोड़ता है। इस मार्ग पर पिछले कई महीनो से बरसात का पानी व नाली का पानी इकट्ठा है जिससे लोगों को काफी समस्याएं हो रही है गांव के कुछ लोगो ने गड्ढे को पाट कर उस जगह पर निर्माण कर दिया जिससे बरसात का पानी निकल नही पाता है।
हल्की सी बरसात होने पर सड़क तालाब का रूप अख़्तियार कर लेती है। सुसी पार ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद ने इसकी शिकायत महादेवा विधायक दुधराम से की है और मांग की किया है की सड़क को बनवा दिया जाए।
No comments:
Post a Comment