<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 13, 2024

निवेशकों को आ रही कठिनाई का प्राथमिकता पर करें निराकरण- मंडलायुक्त


बस्ती। मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने सरयू नहर खण्ड-4 द्वारा औद्योगिक क्षेत्र से जल निकासी के निराकरण हेतु परस्पर समन्वय करते हुए बैठक आहूत किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया है तथा बैठक की कार्यवाही की रिपोर्ट भी तलब किया है। मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि निवेशक इकाइयों के स्थापना में आ रही कठिनाईयों को तत्काल निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सब्सिडी का लाभ भी दिलाया जाय।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि उद्योग लगाने के लिए अगर कोई समस्या आती है तो बैठक में अवगत कराया जाय, जिससे समस्या का निराकरण किया जा सकें। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्त एवं पोषण योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरित करने वाले बैंको को प्रशस्ति पत्र दिये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर समीक्षा करते हुए इंडस्ट्रीएल एरिया में सीसी टीवी कैमरा लगाये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जनपद संतकबीर नगर के औद्योगिक फीडर में अबाध विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए 5 एमबीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाये जाने का निर्देश अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को दिया।
उन्होने औद्योगिक क्षेत्र कूड़ा डम्पिंग मामले की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ईओ नगरपालिका खलीलाबाद उक्त प्रकरण का निस्तारण करते हुए आगामी बैठक में अवगत करायें।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग बस्ती मण्डल द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट फरवरी 2024 में लखनऊ में किया गया था। मण्डल के अन्तर्गत जनपद बस्ती में 292 इकाइयों द्वारा 14311.80 करोड़ का पूॅजी निवेश और संतकबीर नगर में 91 इकाईयों द्वारा 4720.63 करोड़ का पूॅजी निवेश एवं जनपद सिद्धार्थनगर में 241 इकाइयों द्वारा 951.69 करोड़ का पूॅजी निवेश किया गया।
बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। बैठक में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, उपायुक्त वाणिज्यकर प्रभाकर सरोज, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, डीएलसी बी.एल. शर्मा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप तथा विभागीय अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages