बस्ती । फेनिल शुगर लिमिटेड बस्ती ने गोविंद नगर चीनी मिल के किसानों एवं मिलकर्मियों का बकाया भुगतान करने के लिए 80 लाख रुपए दिया है। इस धनराशि का चेक एसडीएम को दिया गया। यह जानकारी यूनिट हेड ओमपाल सिंह ने दी है। यूनिट हेड ने बताया कि फेनिल शुगर लिमिटेड बस्ती का प्रबंध तंत्र बकाया गन्ना मूल्य और मिल कर्मचारियों की धनराशि का भुगतान करने को प्रतिबद्ध है।
बस्ती । फेनिल शुगर लिमिटेड बस्ती ने गोविंद नगर चीनी मिल के किसानों एवं मिलकर्मियों का बकाया भुगतान करने के लिए 80 लाख रुपए दिया है। इस धनराशि का चेक एसडीएम को दिया गया। यह जानकारी यूनिट हेड ओमपाल सिंह ने दी है। यूनिट हेड ने बताया कि फेनिल शुगर लिमिटेड बस्ती का प्रबंध तंत्र बकाया गन्ना मूल्य और मिल कर्मचारियों की धनराशि का भुगतान करने को प्रतिबद्ध है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment