<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 16, 2024

समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार से विपक्षी हताश और निराश -डा0 देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव

सपा का बढता जनाधार बदलेगा यूपी का राजनीतिक परिदृश्य


बस्ती।  समाजवादी पार्टी  के विशेष आमंत्रित प्रदेश सदस्य डा0 देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार से विपक्षी घबड़ा कर हताश और निराश हो गये है। वे शनिवार को  प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों से बातचीत में सपा नेता देवेन्द्र नाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा का जनाधार निरन्तर बढ़ रहा है । केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है । भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है तथा महंगाई चरम सीमा पर पहुुॅच गयी है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे है, उत्तर प्रदेश में नौकरी की जगह पेपर लीक के मामले चल रहे है, जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब प्रदेश मेें सभी वर्ग खुशहाल थे, लेकिन जब से केन्द्र तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है तब से महंगाई बढ़ती जा रही है। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीट जीतेगी।
उन्होंने कहा कि मनरेगा का पैसा समय से मजदूरों के खाते में नही भेजती है और उसमें विभिन्न प्रकार कड़े नियम लागू करते चली जा रही है, जिससे गांवों के मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है,  जो ग्राम प्रधान मनरेगा योजना से पक्के काम करा रहे है उसका भुगतान लगभग एक साल से नही हो पा रहा है इससे यह साबित होता है कि सरकार झूठे वादे निरन्तर कर रही है और मजदूरों का मजदूरी समय से भुगतान नही कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की तथा प्रदेश की भाजपा सरकार सभी मुद्दों पर फेल है केवल प्रदेश मेेें जांच ही जांच चल रही है। बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है पहले नियम से बिजली आती थी लेकिन भाजपा सरकार में बिजली का कोई नियम ही नही रहा है प्रदेश सरकार कह रही है  कि पूरी प्रदेश की सड़के गढ्ढामुक्त कर दिये है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। सपा की दी हुई एम्बुलेंस को सुचारू रूप ढंग से प्रदेश सरकार नही चला पा रही है। किसानों को समय से फसल का मुआवजा नही मिल रहा है। कहा कि सपा का बढता जनाधार बदलेगा यूपी का राजनीतिक परिदृश्य बदल देगा।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से भाजपा पहली ऐसी सरकार है जो अखबार पर भी जीएसटी लगा दिया है, जिससे अखबार से जुड़े लोग भी बहुत परेशान है तथा पत्रकारों को ट्रेन में मिलने वाली सभी सुविधाओं को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हटाने के लिए जनता ने अपना मन बना लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages