<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 27, 2024

demo-image

डीएम ने सेवा प्रदाता के माध्यम से मनरेगा कार्मिकों की भर्ती हेतु लिया साक्षात्कार

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज सेवा प्रदाता के माध्यम से मनरेगा कार्मिकों की भर्ती हेतु  विकास भवन में साक्षात्कार लिया गया। सेवा प्रदाता के द्वारा उपलब्ध कराए गए दक्ष अभ्यर्थियों का दक्षता प्रमाणीकरण विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया गया।
IMG-20240227-WA0015

तत्पश्चात स्वयं जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अभ्यर्थियों का एक-एक कर साक्षात्कार लिया गया। तकनीकी सहायकों की भर्ती हेतु सेवा प्रदाता के माध्यम से सेवायोजन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से रेंडमाइजेशन के आधार पर चयनित दक्ष अभ्यर्थियों के दक्षता प्रमाणीकरण की कार्यवाही दिनांक 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक होना है। रेंडमाइज्ड सूची में शामिल सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में शामिल होंगे।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डी आई ओ एन आई सी चंद्रशेखर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जे0 बी0 सिंह सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages