<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 30, 2024

demo-image

‘रीडिंग मैराथन सामूहिक कदम किताबों की ओर’ कार्यक्रम आयोजित

 बस्ती। बनकटी विकास क्षेत्र के लगुनही में स्थित वशिष्ठ ग्रंथालय की ओर से ‘रीडिंग मैराथन सामूहिक कदम किताबों की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थापक माही यादव ‘मनीष‘ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम गणमान्य उपस्थित हुये। इस ग्रन्थलालय से ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 400 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

78b2e416-3cd2-4b18-86c9-57386fbdb20b


सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल साइटों की लत से बच्चों को छुटकारा दिलाते हुए वास्तविक पुस्तकों के अध्ययन से उन्हे जोड़ना है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ल ने कहा कि पुस्तकों से अध्ययन करना जनचेतना का आंदोलन है। कुलदीप नाथ ने अपने संबोधन में कहा की ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण अंचलों में आयोजित करना सराहनीय है। नेशनल हैंड बॉल प्लेयर हिना खातून कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं। उन्होने छात्र छात्राओं से संवाद कर पुस्तकों का महत्व बताया।

छात्रायें बड़े गर्व के साथ हिना खातून के साथ सेल्फी ले रही थीं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा पुस्तकों से दूरी उचित नही है। पुस्तकं ज्ञानवान बनाने के साथ साथ व्यक्ति को संस्कारित करती हैं। पुस्तकों से लोग दूर होते गये और असभ्यता अपने पांव पसारती गई। शिक्षा ही समाज को मुख्यधारा में जोड़ने की अग्रणी भूमिका निभाती है। शिक्षा विभाग के एआरपी वंशराज गुप्ता ने नवोदय विद्यालय, विद्याज्ञान, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान विजय कुमार मिश्र, दिनेश यादव, अभिमन्यु यादव, अर्जुन सिंह, विकाश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल मो. इरशाद खान, गुलाब चंद्र, विशाल यादव, हरिओम यादव, धीरज, विकाश यादव, विनय यादव अजय अनिल, गूंजा, रिंकी, सपना, खुशी एवं तमाम लोग उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages