- 17 दिवसीय सुरक्षा पखवाड़े का हुआ समापन
बस्ती। शहर में रविवार को बाइक रैली निकाल कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर बाइक सवारों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित लोगन लिखे तख्तियों का प्रदर्शन करते हुए नारे भी लगाए।
परिवहन विभाग ने 15 से 31 दिसंबर तक ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का आयोजन किया। इसी क्रम में 17वें व अंतिम दिन रविवार को मंडल मुख्यालय स्थित शास्त्री चौक से बाइक रैली निकाली गई। आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला व एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बाइक रैली शहर के कंपनी बाग, गांधीनगर, रोडवेज, मालवीय रोड, फौव्वारा चौराहा व कटरा चौराहा होते हुए आईटीआई परिसर स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट पर पहुंची। इस मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट और लीफलेट का वितरण किया। एआरटीओ पंकज सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर खुद व अन्य लोगोें की जिंदगी को सुरक्षित किया जा सकता है। आरआई संजय दास ने कहा कि वाहनों का नियमित रखरखाव और टेस्टिंग कर हादसों का टाला जा सकता है। इस मौके पर प्रधान सहायक सभाजीत पाल, डीबीए राकेश तिवारी, मुख्य सहायक विनीत राज श्रीवास्तव, टीआई कामेश्वर कुमार सिंह व रामानुज समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment