बस्ती। बनकटी ब्लॉक के बरहुआ निवासी अतुल कुमार श्रीवास्तव भारतीय जीवन बीमा निगम में पांचवीं बार एमडीआरटी यानी कि मिलियन डॉलर राउंड टेबल का पद हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बने हैं। अब इनके अमेरिकी सेमिनार में प्रतिभाग करने का रास्ता साफ हो गया है।
शहर के मालवीय रोड स्थित एलआईसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतुल को सम्मानित करते हुए मुख्य प्रबंधक प्रवीन कुमार सक्सेना ने कहा कि अतुल बनकटी ब्लॉक के ऐसे पहले युवा हैं, जिन्होंने लगातार पांचवीं बार एमडीआरटी का पद प्राप्त कर कामयाबी की मिसाल कायम किया है। सहायक शाखा प्रबंधक वलेंद्र पटेल ने कहा कि एलआईसी की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से देश-विदेश के पॉलिसी धारक लाभान्वित हो रहे हैं। यह भारत सरकार का एक ऐसा उपक्रम है, जहां लोग बेधड़क होकर लाभ उठाते हैं। कहा कि अब अतुल अमेरिका में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेने के योग्य हो गए हैं। सहायक प्रबंधक अनूप पांडेय ने कहा कि 'जीवन के साथ और जीवन के बाद भी' की धारणा लेकर लोगों को पॉलिसी से जोड़ा जा रहा है। सेल टैक्स व इनकम टैक्स के वरिष्ठ ऑडिटर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अतुल कर्मयोगी युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन चुके हैं। इस मौके पर दुर्गेश पांडेय, संजय, लकी गुप्ता, रोहित, शैलेंद्र शुक्ला व अंकित श्रीवास्तव आदि ने बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment