<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 16, 2023

कानपुर के इन रूटों पर बढ़ेगी ई बस, ग्रामीणों को भी मिलेगी सहूलियत, देखें रूट मैप

कानपुर। कानपुर में ई बस के बेड़े में जल्द ही 170 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। इन बसों के आने पर 70 ई बसों को ग्रामीण रूटों पर ही चलाया जाएगा। बाकी शेष 100 बसें शहरी क्षेत्र में चलेंगी. वहीं एयरपोर्ट पर जैसे-जैसे कोई नई फ्लाइट बढ़ेगी, उसी क्रम में दो ई बसों को एयरपोर्ट से चलाया जाएगा। ये बसें एयरपोर्ट से आईआईटी रूट पर चलेंगी। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने ई बसों का रूट मैप तैयार कर लिया है।

जिस रुट पर बसों को चलाया जाएगा उस रुट का केसीटीएल ने सर्वे कराया है। इसके साथ ही शासन ने 170 बसों को कानपुर को देने का प्रस्ताव पास कर दिया है। ग्रामीण रूट पर चलने वाली 70 बसों को रनियां, घाटमपुर, बिल्हौर, बिधनू, सरसौल आदि रूटों पर बसों का संचालन होगा। बताते चले कि कानपुर को 170 बसों के मिलने के बाद 70 बसों को केसीटीएल नेग्रामीण क्षेत्रों में चलाने का प्लान तैयार किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बसों के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ेगी बसें
कानपुर ई बस सेवा के मुख्य परिचालन प्रबंधक डीवी सिंह का कहना है कि अभी कानपुर में 99 ई बसों का संचालन हो रहा हैं। जिनको कानपुर से उन्नाव, घाटमपुर, बिंदकी के लिए बसें चलाई जा रही है। नई बसों के मिलने पर ग्रामीण रूटों पर बसें बढ़ाई जाएंगी। जिन नए रूटों पर बसों का चलाया जाना है उस रुट का सर्वे विभाग के द्वारा किया गया है। सर्वे में यात्री लोड को देखते हुए बसों को रूटों पर उतारा जाएगा।
इन रूटों पर बढ़ेगी ई बसें
कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट के मुताबिक, नई बसों को कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाने की तैयारी है। इन बसों को रामादेवी से सरसौल, बड़ा चौराहा, आईआईटी, रामादेवी से नौबस्ता, नौबस्ता से किसान नगर, मकड़ी खेड़ा से बिल्हौर, फजलगंज से विजयनगर, फजलगंज से नौबस्ता, घाटमपुर, फजलगंज से भौति माती, मकड़ी खेड़ा से शोभन शिवराजपुर रामादेवी से बड़ा चौराहा चिड़ियाघर गंगा बैराज, नौबस्ता से रनिया, कल्यानपुर से बिल्हौर नौबस्ता से बिधनू तक चलाया जाएगा।

.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages