बाराबंकी। उ0प्र0 लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जायसवाल की अगुवाई में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन एस डी एम को दिया गया है। उप जिलाधिकारी विश्वमित्र सि़ह दिये गये ज्ञापन में काफ कटिंग,पी एम किसान कृर्षि गणना का लम्बित मानदेय भुगतान करने,हेल्थ कार्ड बनवाने,सभी साथियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन किये जाने प्रत्येक माह बेतन समय से दिलाये जाने, रजिस्टार कार्यालय में सम्बद्व लेखपाल सेतुबंध पान्डेय को कार्यालय से अवमुक्त किये जाने हेतु शासनादेश अनुरुप किसी भी लेखपाल को रजिस्टार कार्यालय से न सम्बद्व किये जाने वार्षिक प्रविष्ट दिलाये जाने से सम्बंधित मांग पत्र दिया जिसमें एस डी एम ने लेखपालों की छः मांगों को मान लिया एक मामले मे जिला स्तर से कार्यवाही के पश्चात मांग पूरी की जायेगी।
इस मौके पर मंत्री शुभेन्द्र अवस्थी अवधेश कुमार उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष अजय रावत रामकरन, आनन्द शर्मा हिमांशू वर्मा, मोहम्मद इद्रीस, आशुतोष मिश्रा सहित समस्त लेखपाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment