लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल को बुधवार को शासन द्वारा दो वातानुकूलित शव वाहन सौंप दिए गए है। अब अस्पताल में दो वातानुकूलित एक साधारण शव वाहन को मिलाकर तीन शव वाहन हो गए हैं। अस्पताल में एक शव वाहन होने से लोगों को शव ले जाने में काफी इंतजार करना पड़ता था अब इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि इसके पहले अस्पताल में एक शववाहन होने से लोगों को इंतजार करना पड़ता था। और लोगों को निजी शव वाहन करने में भारी भरकम खर्च उठाना पड़ता था। अस्पताल द्वारा प्रदेश में यह शववाहन की सुविधा निःशुल्क मिलेगी। अस्पताल में यह सुविधा जुड़ जाने से लोगों निजी शव वाहन नहीं ढूढना पड़ेगा।
यह सफलता चिकित्सालय निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक के अथक प्रयासों के द्वारा मिली है।जिसे महानिदेशालय के द्वारा दो वातानुकूलित शव वाहन चिकित्सालय को भेंट किए है। वहीं निदेशक डॉ. एके सिंह एवं सीएमएस डॉ.अतुल मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि अभी तक एक शववाहन होने से लोगों को इंतजार करना पड़ता था,अब लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।इन सभी शव वाहनों की सेवा निःशुल्क है। डॉ.सिंह ने कहा यह दोनों शववाहन वातानुकूलित हैं।
No comments:
Post a Comment