बस्ती। मक्के व गन्ने की फसल में फाल आर्मी वर्म नामक कीट का प्रकोप हो सकता है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र ने बताया कि जिसका लार्वा भूरा, धूसर रंग का होता है। यह कीट गन्ना एवं मक्का के पत्तों के साथ-साथ बाली को भी प्रभावित करता है। मक्के के छोटे पौधे के डन्ठल आदि के अन्दर घुसकर तथा गन्ने की पत्तियों को खाकर अपना भोजन प्राप्त करता है।
उन्होने बताया कि इसके नियंत्रण के लिए अण्ड परजीवी ट्राकोग्रामा कार्ड 02 से 05 एवं टेलोनोमस रेमस का प्रयोग अथवा एजाडिरेक्टिन (नीम ऑयल) 1500 पी0पी0एम0 02 मिली0/ली0 पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें अथवा स्पाईनोटोरम 11.7 प्रतिशत एससी की 0.3 मिली0/ली0 पानी या क्लोरनट्रानिलीप्रोल 18.5 प्रतिशत एससी की 0.4 मिली0/ली0 पानी में घोलकर पौधों पर छिड़काव एक सप्ताह के अन्तराल पर दो बार करें।

No comments:
Post a Comment