- उरे चारबाग स्टेशन से हो रहा रूटीन संचालन
- इस पूरे हफ्ते दोनों श्रेणियों में आरक्षित सीटें उपलब्ध
लखनऊ। रविवार को निर्धारित समय और तय स्टॉपेज रेलवे स्टेशनों से शुरू हुई सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रैन में 10 जुलाई को गोरखपुर से लखनऊ के लिये चेयर कार में वेटिंग लिस्ट का सिलसिला आरंभ हो गया है। इस दिन गोरखपुर से लखनऊ के एग्जीक्यूटिव क्लास में जहां सीमित सीटें उपलब्ध हैं, तो वहीं दूसरी तरफ चेयर कार क्लास में 50 से ऊपर वेटिंग शुरू हो गया।
हालांकि 22550/22549 यानी दोनों तरफ से संचालित हो रही वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रैन में इस पूरे हफ्ते तक हर सेक्शन में आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं। बता दें कि विगत शुक्रवार को जब पीएम मोदी ने सीएम योगी व गवर्नर आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में गोरखपुर जंक्शन से वंदे भारत ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन के लिये रवाना किया था तो यह गाड़ी उद्घाटन के दिन कई रेलवे स्टेशनों पर रुकी जिसमें बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, बाराबंकी रेलवे स्टेशन शामिल रहें।
वहीं अब इसके दैनिक संचालन रूटीन की बात करें तो वैसे तो यह ट्रैन पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर के तहत संचालित हो रही, लेकिन लखनऊ में इसका ट्रैन का आना-जाना उत्तर रेलवे चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर से हो रहा। वंदे भारत उत्तर रेलवे लखनऊ स्टेशन से शाम 7रू15 बजे प्लेटफार्म नंबर नौ से रवाना होगी और अयोध्या, बस्ती होते हुए रात्रि 11रू25 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार गोरखपुर जंक्शन से तड़के 6रू05 बजे चलकर उपरोक्त गंतव्य स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 10रू20 बजे सुबह लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। शुरूआती दौर में हर वर्ग के यात्रियों के बीच अभी तक यही इनपुट आ रहा है कि वंदे भारत ट्रैन संचालन को लेकर लोग काफी प्रसन्नचित हैं।
.jpg)
No comments:
Post a Comment