बस्ती। यूनीक साइंस एकेडमी रौता बस्ती परिसर में छात्रों को नवीनतम तकनीक के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान से जोड़ने हेतु स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक अत्याधुनिक प्लैनेटेरियम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डोम-स्ट्रक्चर में सजे इस प्लैनेटेरियम ने बच्चों के लिए ज्ञान और मनोरंजन दोनों का अनोखा संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ब्रह्मांड, सौर मंडल, चाँद की यात्रा, मिल्की वे के तारों की दुनिया तथा डायनासोर युग की रोमांचक झलक देखने को मिली। बच्चों ने 360-डिग्री प्रोजेक्शन तकनीक के माध्यम से अंतरिक्ष के रहस्यों को करीब से महसूस किया। कंपनी की ओर से आए अमित और शिवम पूरे समय बच्चों के साथ रहे और उन्हें अंतरिक्ष से जुड़े रोचक तथ्यों से अवगत कराया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उद्देश्य यह है कि छात्र केवल किताबों तक सीमित न रहें बल्कि अंतरिक्ष की विशालता को अनुभव कर सीखें। उन्होंने बच्चों में कार्यक्रम के प्रति दिखे उत्साह को सराहनीय बताया।
एकेडमी के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इसे अभूतपूर्व पहल बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने बच्चों की कल्पनाशक्ति और वैज्ञानिक सोच को नया आयाम दिया है। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:
Post a Comment