<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 23, 2023

demo-image

संयुक्त शिक्षा निदेशक से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में नव नियुक्त संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा से मिला और शिक्षक समस्याओं के संबंध में वार्ता की। वार्ता के दौरान श्री द्विवेदी ने जनपद के चार माध्यमिक विद्यालयों में बर्षों से तैनात प्रबंध संचालक को हटाने व बखिरा विद्यालय के शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग की।
2%20(6)

 
श्री द्विवेदी ने बताया कुछ स्वार्थी लोग चाहतें है कि विद्यालय की प्रबंध समिति बहाल ना हो। हरिहरपुर, बखिरा, सिहटीकर, धर्मसिंहवा के विद्यालयों में विधिक प्रक्रिया का पालन कर प्रबंध समिति का चुनाव कराया जाए। इन विद्यालयों के पांच वर्ष के आय व व्यय की स्पेशल आडिट कराया जाय।
श्री द्विवेदी ने बताया कि कुछ विद्यालय संचालक नियमों को दरकिनार कर शिक्षकों को चयन वेतन देने, प्रोन्नत वेतन देने व वार्षिक वृद्धि देने के नाम पर परेशान कर रहे है। वेतन भुगतान में बिलम्ब करने, एनपीएस को अपडेट कराने व बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक का भी मुद्दा उठा।
वार्ता के उपरांत संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि इस संदर्भ में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेज कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहूंगा। यह सुनिश्चित कराऊंगा कि सभी शिक्षकों को समय पर वेतन व अन्य उपलब्धियां मिलें।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, पुनीत कुमार त्रिपाठी, विंध्याचल सिंह, जितेंद्र कुमार, श्याम करण भारती, जय प्रकाश गौतम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages