नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से शुरू होगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। लेग स्पिनर एडम जम्पा आज प्लेइंग 11 के हिस्सा नहीं हैं। आज भी लखनऊ के प्लेइंग 11 में क्विंटन डिकॉक शामिल नहीं हैं। वहीं राजस्थान की टीम में जेसन होल्डर को शामिल किया गया है।
- राजस्थान रॉयल्स का बेहतरीन प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राजस्थान ने अब तक इस टूर्नामेंट नें 5 मुकाबले में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स की भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा। केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 में जीत हासिल की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंक के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
- राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक।
No comments:
Post a Comment