<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 26, 2023

बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बाढ तैयारियों से संबंधित जिला स्तरीय स्टेयरिंग  गु्रप की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने निर्देश दिया है कि पिछले वर्ष कटान की रोकथाम के लिए स्वीकृत 8 परियोजनाए 15 जून के पहले पूर्ण कर लिया जाय। आपातकाल के लिए टी.सी. बैग, नायलॉन क्रेट एवं बल्ली, पत्थर आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाय। बाढ प्रभावित क्षेत्र के एसडीएम, सीओ, बीडीओ, उप खण्ड अधिकारी बाढ, एमओआईसी तथा थाना प्रभारी एंव अन्य संबंधित अधिकारी बैठक करके कार्ययोजना तैयार करें।


उन्होने ट्रक, टै्रक्टर एवं नाव की पहले से व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होने चिकित्सा विभाग, पशुधन, कृषि, जिलापूर्ति, पंचायतीराज, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, नगरपालिका एवं नगरपंचायत को निर्देशित किया है कि 15 दिन के भीतर बाढ संबंधी कार्ययोजना तैयार करके उपलब्ध करा दें, बाढ चौकीवार सरकारी कर्मचारी की तैनाती कर दें तथा समय से सामान की उपलब्धता के लिए टेण्डर आदि की प्रक्रिया पूरी कर लें।

उन्होने निर्देश दिया है कि बाढ के दौरान नदियों के जलस्तर बढने से उत्पन्न स्थिति के बारे में निकटवर्ती गॉव में तहसील के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेंगा। 15 जून से ही कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया जायेंगा। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता बाढ खण्ड दिनेश कुमार ने किया। इसमें सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर शैलेश दुबे, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, पशुचिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages