यह जानकारी हरेन्द्र प्रताप, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता केन्द्र बस्ती ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न पालिसियों के अंतर्गत जैसे होटल, वाटर पार्क, मैरिज लॉन, रिसार्ट आदि में निवेश करने पर पर्यटन पालिसी के अंतर्गत, टेक्सटाइल सेक्टर में इकाई स्थापित करने पर टेक्सटाइल पॉलिसी के अंतर्गत, डेयरी सेक्टर से संबंधित इकाइयों की स्थापना में निवेश करने पर डेयरी प्रोडक्शन पालिसी के अंतर्गत, इसी तरह हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल, डायग्नोसिस सेंटर आदि में निवेश करने वाले को सम्बन्धित पालिसियों में लाभ दिये जाने हेतु एवं विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने उद्यमियों/निवेशकों से अनुरोध किया है कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठायें।

No comments:
Post a Comment