<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 9, 2023

जिलाधिकारी ने कहा केन्द्र व्यवस्थापक 14 फरवरी के पूर्व अपने परीक्षा केन्द्रों का कर लें निरीक्षण

बस्ती। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में शुचिता बनाये रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है। उक्त विचार जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने व्यक्त किया। वे खैर इंडस्ट्रीएल इण्टर कालेज सभागार में बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक 14 फरवरी के पूर्व अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें तथा किसी प्रकार की कमी के बारे में केन्द्र व्यवस्थापक एवं डीआईओएस को अवगत करा दें।


उन्होने कहा कि परीक्षा में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों के होंगे। कक्ष निरीक्षक के रूप में विषय के अध्यापक की ड्यिटी नही लगायी जायेंगी। बालिकाओं की जॉच अनिवार्य रूप से महिला शिक्षक द्वारा ही की जायेंगी। स्ट्रांग रूम में बार-बार कोई प्रवेश नही करेंगा। सीसी टीवी कैमरे का फोकस दोनो अलमारियों पर रहेंगा। इसका बिजुअल एवं वॉयस रिकार्डर दोनो सक्रिय होना चाहिए। विद्युत की समस्या से निपटने के लिए इनवर्टर की व्यवस्था रखें।
उन्होने निर्देश दिया कि यदि कोई स्टेटिक मजिस्ट्रेट ड्यिटी पर उपस्थित नही होता है, तो केन्द्र व्यवस्थापक तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देंगे। प्रश्न पत्र अनिवार्य रूप से केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला जायेंगा। प्रश्न पत्र खोलते समय यह सावधानी रखी जाय कि दूसरी पाली के प्रश्न पत्र का पैकेट ना खोला जाय। केन्द्र के आस-पास की फोटोकापियर्स की दुकाने बन्द रखी जायेंगी। उत्तर पुस्तिका तथा प्रश्न पत्र का लेखा जोखा रखा जायेंगा।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा में नकल पाये जाने पर एन.एस.ए. तथा गैंगेस्टर की कार्यवाही की जायेंगी। किसी प्रकार के नकल की सूचना तत्काल 112 नम्बर पर दी जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव ने बताया कि परीक्षा के संबंध में कोई सूचना कंट्रोल रूम के नम्बर 8318702612 तथा स्वयं उनके मो0नं0-9450820938 पर दी जा सकती है।
       सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शुचितापूर्ण परीक्षा कराने की जिम्मेदारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की होगी, जो अपनी देख-रेख में समस्त कार्यवाही सम्पन्न करायेंगे। वे एक घण्टा पहले केन्द्र पर अवश्य पहुच जाय। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान केन्द्र के अन्दर किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नही हांंगी। परीक्षा की फोटो भी नही ली जायेंगी, परीक्षा कक्ष में केवल अधिकृत व्यक्ति प्रवेश करेंगा।

      समीक्षा बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी शैलेष दूबे, आनन्द श्रीनेत, अतुल आनन्द, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, श्रीप्रकाश पाण्डेय, लालजी यादव, संजय शर्मा, विकास मिश्रा, प्रधानाचार्य मो0 यहया, श्रीमती नीलम सिंह, एस.बी. सिंह, योगेश शुक्ल, सभी केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर एंव स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages