<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 25, 2022

कोरोना से जंग के कारण जारी हुआ एडवाजरी, डॉक्टरों की छुट्टियां हो सकती हैं रद्द

पटना। चीन में एक बार फिर से कोरोना तांडव मचाना शुरू कर चुका है। इस बीच भारत सरकार और देश की सभी राज्य सरकारें कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर अलर्ट पर है। बिहार सरकार भी पूरी तरह अलर्ट मोड है और एडवाइजरी जारी की है। इतना ही नहीं अगर कोविड के मामले बढ़ते हैं तो जो डॉक्टर छुट्टी पर हैं उनकी छुट्टियां रद्द कर दी जाएगी। कोरोना को लेकर सीएम नीतीश द्वारा उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। सीएम ने राज्य के लोगों से कहा है कि कोरोने से बिल्कुल भी ना घबराएं लेकिन कोरोना के प्रति लापरवाही भी नहीं बरतनी है और अलर्ट रहने की जरूरत है।


सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में ये भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले लोगों की रैंडम जांच और कोरोना जांच की संख्या और टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई जाए। 

सीएम नीतीश द्वारा दिए गए निर्देश के बाद ही पटना के सिविल सर्जन, PMCH अधीक्षक, IGIMS के निदेशक समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अपने सीनियर डॉक्टरों व प्रभारियों के साथ बैठक करके स्वास्थ्य विभाग की नई एडवाइजरी को तत्काल और प्रमुखता से लागू करने का निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना के प्रति नई एडवाइजरी में इस बात का निर्णय लिया गया है कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो डॉक्टरों व स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी जाएगी। जो भी छुट्टी पर रहेंगे उन्हें 48 घंटे के अंदर काम पर लौटना होगा। ये नियम सभी सरकारी अस्पतालों के लिए लागू किए जएंगे। इसके अलावा अस्पतालों में दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त रूप से रकने के साथ-साथ ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह फंक्शनल रखने का भी निर्देश दिया गया है।

एडवाइजरी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, OPD  या इमरजेंसी में सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने,  लैब, ओपीडी आदि जगहों पर भीड़ से बचने और विदेश या दूसरे राज्यों से यात्रा कर आये मरीज पर विशेष रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, आमजन से ये अपील की गई है कि बुखार, गले में खराश, खांसी जैसे लक्षण मिलते ही तुरंत कोविड जांच कराए, साबुन और सैनिटाइजर से हाथ बार-बार धोते रहें और एहतियाती खुराक सहित कोविड टीकाकरण जल्द करवाएं। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages