<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 25, 2022

पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' पर पूर्व प्रधानमंत्री को किया नमन

नई दिल्ली। देशभर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जंयती मनाई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को गुड गवर्नेंस डे रूप में मनाती है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह उनके समाधि स्थल ’सदैव अटल’ पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गायक अनूप जलोटा ने सदैव अटल पर हुई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के पसंदीदा भजन गाए।


पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ’सदैव अटल’ पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्रियों और नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को नमन किया है। 

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को देशभर में भारतीय जनता पार्टी सभी बूथों पर बड़े स्तर पर मना रही है, जिसमें पूर्व पीएम की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की ’मन की बात’ का आज सुबह 11 बजे प्रसारण होगा। बीजेपी के नेता-मंत्री और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ मन की बात सुनेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages