बस्ती। 29 नवम्बर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा गनेशुपर नगर पंचायत को लेकर ग्राम सभा शेखपुरा व डेरवा में बैठक कर रणनीति बनाई गई। बैठक का संचालन जिला प्रमुख महासचिव राजेश राजभर व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा की नगर पंचायत चुनाव को लेकर सभी लोग ईमानदारी से लग जाए।
पार्टी के घोषित प्रत्याशी राहुल निषाद को जीत दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रयास करे। प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार राजभर ने कहा की आगामी 8 जनवरी को बस्ती में महायुवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को केन्द्रित कर रणनीति बनाई जा रही है।
बैठक में कृष्ण कुमार राजभर, नागेन्द्र यादव, राजा बाबू यादव, उमेश यादव, सेलई यादव, रामसहाय यादव, अमर, इन्द्रजीत, चन्द्र कपूर, संग्राम, रामधीरज व झिनकू के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment