<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 29, 2022

डीएम की अध्यक्षता में बखिरा झील के सौन्दर्यीकरण से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में बखिरा झील के सौन्दर्यीकरण से सम्बंधित बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बखिरा में पर्यटन विकास के संबंध में पूर्व के कार्यो की समीक्षा करते हुए तथा नये प्रस्तावों का डीपीआर में शामिल करते हुए आगणन तैयार करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग के अधिकारी संयुक्त टीम बना कर बखिरा झील का भ्रमण करते हुए मूलभूत आवश्यकताओं को शामिल करते हुए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये, जिससे तत्काल प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया जा सके और बखिरा झील का जल्द से जल्द सौन्दर्यीकरण हो सकें।


इस अवसर पर मा0 पूर्व विधायक मेंहदावल राकेश सिंह बघेल, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, डीएफओ पीके पाण्डेय, वास्तुविद एवं नियोजक मनीष मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार सदर शेख आलम, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, ओ0एस0डी0 बलदाऊ शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सहित सम्बंधित लेखपाल आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages