- मछली मण्डी की स्थापना के लिये तेज होगा प्रयास : ई. राजबहादुर निषाद
बस्ती। विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता ई. राजबहादुर निषाद ने मछली बेचकर जीविका चलाने वाले लोगों से सीधा संवाद बनाया। कम्पनी बाग के निकट मछली बेचने वालों ने बताया कि शासन स्तर पर उन्हें कोई सुविधा प्राप्त नहीं होती। मछली बेचने के लिये उन्हें नगर पालिका द्वारा कोई स्थान भी नहीं दिया गया है। वे तरह-तरह के उत्पीड़न के आये दिन शिकार होते हैं। यही नहीं प्रभावशाली और दबंग किस्म के लोग जिस दिन जबरिया मछली ले जाते हैं उनका परिवार भूखो सो जाता है।
ई. राजबहादुर निषाद ने बताया कि गरीब मछुआरों, मछली बेचने वालों को तो पता भी नहीं था कि आज उनके लिये कोई दिवस भी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मछली विक्रेताओं की समस्याओं को वे शासन और सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और अति शीघ्र निकाय चुनाव के बाद मछली मण्डी स्थापित करने की मांग किया जायेगा। ई. राजबहादुर निषाद के साथ मछुआरों के साथ संवाद बनाने वालों में कांग्रेस नेता सीमा निषाद, ओंकार निषाद, अवधेश, विनोद, राहुल, पंकज, रमेश, अनिल, राम सागर, राम जन्म के साथ ही निषाद समाज के अनेक लोग शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment