<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 1, 2021

demo-image

वृद्धाश्रम में बुजुर्गो की सेवा करके रोटरी क्लब ने मनाया स्थापना दिवस

 - गोरखल स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को बांटे गए वस्त्र चश्मा व अन्य चीजे

- रोटरी क्लब ने हर महीने वहां पर चिकित्सा शिविर लगाने का लिया संकल्प

संतकबीरनगर। 

22222

रोटरी क्लब के स्थापना दिवस को जनपद में अनोखे तरीके से बुजुर्गों की सेवा करके मनाया गया। इस दौरान बुजुर्गो को बेडशीट,  तौलियासाबुनचश्मा के साथ ही कैल्शियम की गोलियों का भी वितरण किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब ने वहां पर हर महीने चिकित्सा शिविर लगाने का संकल्प भी लिया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ ए के सिन्हा के निर्देशन मे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने लोगों को चश्मा तथा अन्य सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि समाज के बुजुर्गों की सेवा करना हम सभी लोगो का दायित्व है। ये हमारी थाती हैंइस थाती को संभालना हम सभी का दायित्व है। अगर हम अपने दायित्व को भूल जाते हैं तो हम समाज में रहने के काबिल नहीं हैं। रोटरी क्लब ने यह जो बीड़ा उठाया है उसके लिए इसके सभी सदस्य साधुवाद के पात्र हैं। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ ए के सिन्हा ने कहा कि हम सभी लोगों को इस बात को ध्यान में रखना होगा कि सेवा के कार्य से कभी पीछे न हटें। इन बुजुर्गों की मैं निरन्तर सेवा करता रहूंगा। हर महीने यहां पर रोटरी क्लब स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगा।

इस अवसर पर क्लब के सचिव विपिन जायसवालडॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय,  आर के सिंहडॉ सोनी सिंहअखिलेन्द्र सिंहडॉ अशोक चौधरीडॉ एन एन श्रीवास्तवविकास गुप्तावन्दना गुप्ताडॉ विजय रायअनिल श्रीवास्तवहरिकेशरामलालअनिल मिश्रा विवेकानन्द हास्पिटल के विवेक सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

30 बुजुर्गों की हुई सेवा

इस दौरान मीराहरिनारायणशारदा देवीमोहम्मद शमीमश्रीकान्तरामवृक्षदूधनाथ मिश्रादुखनी समेत अन्य लोगों को चश्मा वितरित किया गया। साथ ही अन्य लोगों का डॉ ए के सिन्हा ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही निशुल्क दवाएं भी दी गईं। इस दौरान कुल 30 बुजुर्ग लाभान्वित हुए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages