गोरखपुर। गोरखपुर अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी भवन में अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डिजिटल लाइब्रेरी का ऑनलाइन लोकार्पण भी किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया उसके बाद सीएम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा हम सब डिजिटल युग मे रह रहे है हम लोगों को अपने आप को उस तरह ही ढालना होगा । अब हम लोगों को किताबों के बोझ से नही जूझना पड़ेगा एक स्मार्ट फ़ोन में अब आप को डिजिटल रूप में सारी जानकारी मिल जाएगी। 24 करोड़ की आबादी जो उत्तर प्रदेश में है कोरोना जैसी महामारी ने निजात पाना आसान नही था। लेकिन डिजिटलाइजेशन के हो जाने से बहुत राहत मिला है बैंक में अब लोगो को लाइन नही लगाना पड़ता है लोग डिजिटल ट्रांजिक्सन कर रहे है 2.40 लाख किसानों के खाते में पैसा गया है स्मार्ट फ़ोन में आप को सब जानकारी मिल जाएगी।
मुझे बहुत प्रसन्नता है गोरखपुर मंडल में अभ्युदय योजना का बहुत अच्छा कार्य हुआ है यहां सबसे ज्यादा लोगो ने रजिस्ट्रेसन कराया है गरीब छात्र- छात्राएं जिनके पास स्मार्ट फ़ोन खरीदने कि व्यवस्था नही है इस योजना से जुड़े छात्रों को हम टेबलेट देने का काम करेंगे ।
रिपोर्ट--अमित कुमार


No comments:
Post a Comment