गोरखपुर । राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक, आचार समिति के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने आज कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। तारामंडल के एलआईसी बिल्डिंग स्थित शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉक्टर शिवशंकर शाही के देखरेख में शिव प्रताप शुक्ला को टीका लगा। टीका लगाने के बाद श्री शुक्ल आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहें। इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई।
शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से देश व प्रदेश की जनता को सही समय पर लॉकडाउन करके असमय काल के गाल में समाने से बचा लिया। देश व प्रदेश के मुखिया ने सही समय पर सही निर्णय लिया था। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।
आम जनता से अपील है कि वह कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं। कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करें। क्योंकि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है।
रिपोर्ट--अमित कुमार

No comments:
Post a Comment