अयोध्या। आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु पोषण मिशन योजना के तहत मण्डल के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों को पोष्टिक आहार देकर पोषित कराना। मण्डल में कुल 12,438 आंगनबाड़ी केन्द्र है इसमें मॉडरेट (एम0ए0एम0) कुपोषित 6037 बच्चें है तथा सिवियर (एस0ए0एम0) कुपोषित बच्चे 1271 है। कुल बच्चों की संख्या 7308 है जो कुपोषित श्रेणी के है इस पर मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने जनपदों में आप लोगों द्वारा मानक के अनुसार सर्वे नही किया गया है इसलिए कुपोषित बच्चों की संख्या में कोई निर्धारित शासनादेश के अनुसार मानक नही है। यह आपके कार्यो की उदासीनता का प्रतीक है। इसमें आशा बहुओं, ए0एन0एम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि के माध्यम से सर्वे कराये तथा वर्ष 2019-20 की स्थिति एवं वर्तमान वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करें तथा अपने विभाग/निदेशालय से नवीनतम मानक प्राप्त कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें, जो शासन को भेजा जा सकें।
इस बैठक में अयोध्या, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बाराबंकी व सुल्तानपुर के जिला कार्यक्रम के अधिकारियों ने भाग लिया। इसकी समीक्षा संयुक्त विकास आयुक्त भी करें। इस बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री वेद प्रकाश मौर्य, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह सहित सम्बंधित मण्डल के अधिकारियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment