बस्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से मंगलवार को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर बादशाह थियेटर के हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया। उदघाटन करते हुये मित्रेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे मरीजों के प्राणों की रक्षा होती है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, डा वी के वर्मा , डाक्टर मद्देशिया व कैली के स्वास्थ्यकर्मी, चित्रांश क्लब की प्रतिमा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव के साथ ही रक्तदान करने वालों में काजी फरजान, अतीत पांडे, रोटेरियन लक्ष्मीकान्त पान्डेय, सरदार दिपेन्द्र सिंह ऐडवोकेट ,श्याम नरायन चौधरी, अजय विशनानी , विमल पान्डेय बस्ती डायरेक्टरी, मारवाडी संगठन अध्यक्ष पुनम गाडिया , रश्मि अग्रवाल ,रिंकी गाडिया, शालु गाडिया, और निधि गाडिया, हरसरन कौर अध्यक्ष मिशन मोदी एगेन पीएम ,लक्ष्मी आरोरा समाज सेविका, रश्मित सिंह, सदस्य, मनदीप सिंह सदस्य, आन्नद गौरव शुक्ला आदि ने रक्तदान किया। आभार ज्ञापन रेडक्रास सोसायटी के सचिव कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने किया।
No comments:
Post a Comment