<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, March 12, 2021

एडिशनल पीएचसी पर भी मिल रही है कोविड टीकाकरण की सुविधा

 - जिले के 58 अस्पतालों में शुरू कराया गया है टीकाकरण टीकारण

बस्ती । जिले की 35 एडिशनल पीएचसी पर भी शुक्रवार से कोविड टीकाकरण की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व 14 ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में पहले की ही तरह कोविड टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। टीकाकरण बूथ बढ़ने के बाद कोविड टीकाकरण में तेजी आएगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 साल या उससे ऊपर की उम्र के बुजुर्गो के साथ ही 45 साल से ऊपर के कोमार्बिड अर्थात बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन, कैंसर आदि से पीड़ित को टीका लगाया जा रहा है। शासन के दिशा-निर्देश पर जिला स्तरीय अस्पतालों के साथ ही ब्लॉक में संचालित अस्पतालों में भी बूथ बनाकर टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से टीकाकरण केंद्र का विस्तार करते हुए 35 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी शामिल किया गया है। वहां पर टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिला व महिला अस्पताल में जहां अवकाश के अतिरिक्त प्रत्येक कार्य दिवस में तथा ब्लॉक के अस्पतालों में सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को कोविड टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जा रही है। अपने पहचान पत्र के साथ वहां जाकर टीका लगवाया जा सकता है।

इन नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को किया गया है शामिल

आमा टिनिच, अमरौली शुमाली, बानपुर, बभनान, बेलघाट, हलुआ, हरदी, मुसहा, बेलभरिया, इंदौली, जगदीशपुर, काशीपुर, ओड़वारा, पैड़ा खरहरा, वाल्टरगंज, मंझरिया, चिलवनिया, रामपुर, सीएचसी मुंडेरवा,खोरिया, एकमा, पकरीचंदा, पाल्हा, छावनी, सुकरौली पांडेय, परसाकुतुब, सगरा, करमहिया, सिकंदरपुर, जगदीशपुर, चिलमा, विशेषरगंज, डुमरी, मुंगरहा, दयानगर।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages