<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, March 12, 2021

पन्द्रह नाबालिग बच्चों को अवमुक्त कराते हुए तीन मानवतस्करों को किया गया गिरफ्तार

 गोरखपुर। 15 नाबालिग बच्चो को बालश्रम हेतु तस्करी करके बिहार राज्य से दिल्ली ले जाये जा रहे   मानवतस्करो के चुंगल से अवमुक्त कराते हुए तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी अपराध रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना एएचटी प्रभारी द्वारा 15 नाबालिक बच्चों को तस्करी से मुक्त कराते हुए तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया । पत्रकार वार्ता में पुलिस पुलिस अधीक्षक अपराध डा0 एम00पी सिंह ने बताया कि गोरखपुर पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि बिहार राज्य से बस संख्या यूपी83बीटी2955 से कुछ नाबालिग बच्चो को तस्करी करके दिल्ली ले जाया जा रहा है जो रात्रि में गोरखपुर आने की संभावना है उक्त संभावना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा अपने निर्देशन में टीम तैयार कर उक्त नाबालिग बच्चो को रेस्क्यू करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रभारी थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग उ0नि0 अजीत प्रताप सिंह मय हमराह का  भीम कुमार यादव कांस्टेबल अखिलेश कुमार पटेल, कांस्टेबल अमिताभ बच्चन व महिला आरक्षी नीतू यादव रेखा यादव, सीमा कुशवाहा मय वाहन सरकारी के तेनुआ टोल प्लाजा थाना क्षेत्र गीडा जनपद गोरखपुर  पहुंचकर आने वाले बस पर इन्तजार कर रहे थे । उसी दौरान जिला बालसंरक्षण अधिकारी सुमन शुक्ला व सिटी चाइल्ड लाइन के समन्वयक सत्यप्रकाश पाण्डेय मौके पर आने वाले बस का इंतजार कर ही रहे थे कि समय करीब 12.30 रात्रि में उक्त बस आती हुई दिखायी दी जिसे रोककर चेक किया गया तो उसमें 15 नाबालिग बच्चे मिले जिनको रेस्क्यू करने के पश्चात तीन को गिरफ्तार किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages