बस्ती। 60 वर्ष के ऊपर के लोगों को कोरोना टीकाकरण शुभारंभ के अवसर पर वृद्धाश्रम बनकटा के सदस्यों के साथ रोटेरियन लक्ष्मीकांत पांडेय ने कोविड का टीकाकरण जिला चिकित्सालय में करवाया। जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी तथा आयुक्त के माता पिता के टीकाकरण की शुरुआत कर वृद्धाश्रम के राधेश्याम तिवारी, गणेश प्रसाद, सुग्रीव यादव, तारामती, शोभा देवी, मिथिलेश भानमती के साथ अन्य सदस्यों का टीकाकरण किया गया। साथ ही साथ 45 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें पत्रकार नीरज श्रीवास्तव तथा उनके सहयोगियों का भी टीकाकरण किया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा सत्र स्थल पर भी तत्काल रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। आधार कार्ड या पैन कार्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। सम्मानित सीनियर सिटीजन ने अनुरोध किया है कि कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। अफवाहों में ना पड़े, टीकाकरण का कार्यक्रम जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज तथा प्राइवेट चिकित्सालय श्री कृष्णा मिशन में चल रहा है। प्राइवेट अस्पताल में एक डोज की कीमत 250 रुपय, सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निःशुल्क है अगली तारीख 4 तथा 5 मार्च है जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान यह अपील की गई की टीकाकरण अवश्य कराएं तो कोरोना जैसी बीमारी से बचें।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर फखरेयार हुसैन, डॉ सीएल कन्नौजिया, डॉक्टर सीके वर्मा, अजीत कुशवाहा, सच्चिदानंद चौरसिया, यूनिसेफ के आलोक राय, एसएमओ हरेंद्र मिश्रा, डॉक्टर राकेश मणि आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment