<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 2, 2021

दस्तक अभियान की रही सफलता संचारी रोगों में आयी कमी

बस्ती । समय-समय पर संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के आशातीत परिणाम आये है। बस्ती मण्डल में गैस्ट्रो, डायरिया, खसरा, पीलिया, चिकेन पाक्स, स्वाइनफ्लू, चिकनगुनिया जैसे संक्रामक रोगों में कमी आयी है, वहीं दूसरी ओर दस्तक अभियान से बुखार जनित जे0ई0/ए0ई0एस0 रोगों एवं मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है। डेंगू के केसेज भी अच्छे एंव त्वरित इलाज से नियंत्रित हुए है। वर्ष 2020 में इन बिमारियों से एक भी रोगी की मृत्यु नहीं हुयी, जबकि खसरा के 05 तथा चिकेन पाक्स के 30 रोगी मिले।

जे0ई0 नियंत्रण के लिए अभियान के अलावा नियमित टीकाकरण का भी योगदान रहा है। मार्च 2020 में 2915 सेशन के सापेक्ष 2859 सेशन आयोजित किये गये तथा 61393 के सापेक्ष 60889 15 वर्ष आयु तक के बच्चों को जे0ई0 का टीका लगाया गया, जो 99.18 प्रतिशत है। जनपद बस्ती में 25699, संत कबीर नगर में 14897 तथा सिद्धार्थनगर में 20293 को टीका लगा।
जे0ई0 के वर्ष 2015 में कुल 46 रोगी में से 11 की मृत्यू हुयी थी। 2016 में 47 में 12 मृत्यु, 2017 में 103 में 23 मृत्यु, 2018 में 51 में 05 मृत्यु, 2019 में 23 में 01 मृत्यु तथा 2020 में 22 रोगी मिले और मात्र 02 की मृत्यु हुयी थी। 2021 में जे0ई0 का एक भी रोगी मण्डल में नहीं मिला है।
ए0ई0एस0 के 2018 में 365 केस हुए, जिसमें से 41 की मृत्यु हुयी। 2019 में 255 केस आये और 12 की मृत्यु हुयी। 2020 में 250 रोगी ए0ई0एस0 के मिले और 08 की मृत्यु हुयी। वर्ष 2021 में अभी तक मण्डल में 13 केस आये है और सभी स्वस्थ हो गये है।
डेंगू रोग के वर्ष 2016 में 85 केस आये और 01 की मृत्यु हुयी। 2017 में 56 रोगी हुए और 04 की मृत्यु हुयी। वर्ष 2018 में 41 केस हुए और केवल एक की मृत्यु हुयी। वर्ष 2019 में 158 तथा वर्ष 2020 में 22 रोगी डेंगू के मिले और सभी स्वस्थ हो गये।
मण्डल के तीनों जिलों में जे0ई0/ए0ई0एस0 के केस वाले 36 गाॅव चिन्हित कर अतिसंवेदनशील घोषित किया गया और वहाॅ सभी संबंधित विभागों द्वारा एक साथ अभियान संचालित कर कार्यवाही की जाती है। बस्ती जिले में ब्लाक सल्टौआ में आमा एवं देईपार, गौर में बभनान एवं महुआडाबर, कुदरहा में कुदरहा, सिसई पंडित, बानपुर तथा माधोपुर, साॅऊघाट में गंधरिया फैज, परसा हज्जाम एवं पुरानी बस्ती तथा बस्ती सदर ब्लाक में महसों ग्राम अतिसंवेदनशील चिन्हित है।
सिद्धार्थ नगर जिले में ब्लाक बर्डपुर में बर्डपुर, डुमरियागंज में बढनी चाफा, इटवा में इटवा तथा सेमरी, खेसरहा में कलांकखोर तथा भरवलिया, मिठवल में मिठवल तथा उस्काबाजार ब्लाक में मदनपुर तथा हथवड़तास ग्राम अतिसंवेदनशील चिन्हित है।
सन्त कबीर नगर जिले में ब्लाक बघौली में बखिरा, बेलहर कला में बेलहर कला तथा लोहरौली, खलीलाबाद में कर्री खास, खलीलाबाद तथा कोनी, मेंहदावल में धौरायम एवं मेंहदावल, नाथनगर में हरिहरपुर, काली जगदीशपुर तथा महुली, पौली में पौली, साॅथा में धर्मसिंहवा तथा पसई एवं सेमरियावाॅ ब्लाक में बिगरा अब्वल ग्राम अतिसंवेदनशील चिन्हित है।
मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान के सफल संचालन पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि मार्च 2021 में भी ये दोनो अभियान प्रभावी ढंग से संचालित किए जायेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास, आईसीडीएस, पशुपालन, कृषि, सिचाई, सूचना एवं अन्य विभागों को बेहतर समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने लोगो से अपील की है कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सार्वजनिक स्वच्छता भी अपनाये। छोटे हैण्डपम्प के स्थान पर इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प का पानी  खान-पान में इस्तेमाल करें। बुखार होने पर तत्काल निकट के सीएचसी/पीएचसी पर इलाज कराये। मच्छरों से बचाव करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages