- मेडिकल कॉलेज, जिला व महिला अस्पताल में बनाया गया टीकाकरण बूथ
बस्ती। जिला महिला अस्पताल में मंडल व जिले के आला अधिकारियों ने शुक्रवार को कोविड के टीके की दूसरी डोज लगवाई। वैक्सीनेटर ने टीका लगाने के बाद उन्हें बताया कि उनके टीके की डोज पूरी हुई। इसके बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है।
मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में कोविड टीकाकरण का बूथ बनाया गया था। वहां पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लगाने के साथ ही छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ही सीनियर सिटीजन अर्थात 60 साल या उससे ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा था। कोमार्बिड अर्थात बीपी, शुगर, कैंसर आदि रोग से ग्रसित 45 साल से ऊपर वालों को भी टीका लगाया गया।
टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही बुजुर्गो की कतार लग गई थी। इसमें सबसे ज्यादा रिटायर्ड कर्मी नजर आए। जिला महिला अस्पताल में टीका लगवाने आए विकास विभाग के रिटायर्ड कर्मी संत कुमार नंदन व उनकी पत्नी का कहना था कि टीका लगवाना सभी के लिए जरूरी है। बुजुर्गो को अवसर प्रदान कर सरकार ने अच्छा काम किया है।
जिला महिला अस्पताल में मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल कुमार राय, एसपी हेमराज मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि शुक्रवार को 5400 सीनियर सिटीजन को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके अलावा 155 हेल्थकेयर वर्कर्स व 418 फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लगाई जानी है। सभी केंद्रों पर टीके व स्टॉफ की व्यवस्था है। प्री पंजीकरण के साथ ही जो लोग बिना पंजीकरण के पहुंच रहे हैं, उनके पहचान पत्र की जांच कर उन्हें भी टीका लगाया जा रहा है। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीका लगवाने का समय निर्धारित है।

No comments:
Post a Comment