चौराहों पर लगने वाले जाम और देहात के परमिट वाले ऑटो के शहर में प्रवेश पर रोक के लिए चौकी इंर्चाज की जिम्मेदारी तय
गोरखपुर। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने ए.डी.जी. अखिल कुमार, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, आई.जी. राजेश मोदक, डी.आई.जी./एस.एस.पी. जोगेन्द्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में जनपद की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए बैठक की। आर.टी.ओ. परिवहन को निर्देशित किया गया कि जो आटो देहात के परमिट वाले है वह शहर में प्रवेश न करें यदि देहात के परमिट वाले आटो शहर में प्रवेश करते हुए पाये जाये तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बैठक में मत स्थिर किया गया कि रामगढ़ताल, प्राणी उद्यान, एम्स, एयरपोर्ट सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था को बेहतर किया जाये तथा ठेले, खोमचे वालों को चिन्हित करते हुए वेण्डर जोन बनाकर स्थापित किया जाये। एन.एच. एवं लो.नि.वि. के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सड़क चैड़ीकरण में बन रहे डिवाइडरों में जगह-जगह पर कट न बनाया जाये, जिला प्रशासन की स्वीकृति लेकर ही कट बनाया जाये। उन्होंने एस.पी. ट्रैफिक को निर्देश दिये कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए जो भी आवश्यक कदम हो, उठाया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा यातायात व्यवस्था सुधार के संबंध में निर्देश दिये गये कि कुछ स्थानो पर विद्युत खम्भों, पेड़, पाइप लाइन, केबिल और निर्माण सामग्री आदि पड़े रहने के कारण नियमित रूप से होने वाले जाम की समस्या के निराकरण हेतु संबंधित विभाग वहां से हटाकर निर्धारित स्थल पर विस्थापित करें ताकि विस्थापन/सुधार समस्त कार्य बाधारहित संपादित हो एवं जनमानस को आवागमन में कोई असुविधा न होने पाये। बैठक में ए.डी.जी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि चौराहों पर जाम लगता है या शहर के अन्दर देहात के आटो प्रवेश करते है तो संबंधित चौकी इन्चार्ज की जिम्मेदारी तय की जायेगी। इसके अलावा जाम स्थल के पास ऐसे वाहन जो अनुचित रूप से खड़े किए जाते है उनको क्रेन से हटवाया जाए।
No comments:
Post a Comment