गोरखपुर। जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मोहद्दीपुर चौराहे एवं गोलघर काली मंदिर के चौराहे के विस्थापन/सुधार कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य सड़क निधि योजना के तहत रोड सेफटी के अन्तर्गत मोहद्दीपुर चौराहे एवं गोलघर काली मंदिर चौराहे के विस्थापन/सुधार कार्य की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त है जिसमें चौराहों पर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य, नाली तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त चौराहों पर विभिन्न विभागों के परिवर्तकों/विद्युत खम्भों, पेड़, पाइप लाइन, केबिल के कारण नियमित रूप से होने वाले जाम की समस्या के निराकरण हेतु उन्हें संबंधित विभाग वहां से हटाकर निर्धारित स्थल पर विस्थापित करें ताकि विस्थापन/सुधार समस्त कार्य बाधारहित संपादित हो और चल रहे समस्त कार्यों को समय से पूर्ण कराया जा सके ताकि जनमानस को आवागमन में कोई असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये इसमें विलम्ब कदापि न हो क्योंकि वर्तमान में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर पुलिस, लो0नि0वि0, वन, उद्यान आदि विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment