<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 23, 2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हल्के में न लें, पूरी ताकत से जुट जाय कांग्रेस कार्यकर्ता- नसीमुद्दीन सिद्दी

 पूर्वी एवं अवध जोन के 18 जनपदों के जिलाध्यक्ष बैठक में हुए शामिल


बस्ती । कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाय। हम यदि इस चुनाव में कामयाब रहे तो विधानसभा चुनाव के रास्ते आसान हो जायेंगे। एक-एक पदाधिकारी एक-एक ग्राम पंचायत और जिला पंचायत वार्डो की जिम्मेदारी उठा लें तो हालात बदलते देर न लगेगी। यह विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने व्यक्त किया। वे सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी को लेकर सोमवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट पूर्वी एवं अवध जोन के 18 जनपदों के कांग्रेस अध्यक्षों, पदाधिकारियों, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायकों, फ्रन्टल संगठनों की वृहद बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

कहा कि कांग्रेस विधानसभा के चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगी, पार्टी के कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हल्के में न लें और अपने-अपने वार्डो में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाय। उन्होने 18 जनपदों के जिलाध्यक्षों, शहर अध्यक्षों एवं फ्रंटल अध्यक्षों से विन्दुवार जानकारी हासिल किया। कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ वायदों से ऊब चुकी है। कार्यकर्ता जमीनी मुद्दों को लेकर संघर्ष की धार तेज करें। कहा कि कांग्रेस लगातार जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष कर रही है।

बैठक के आरम्भ मे कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, प्रेमशंकर द्विवेदी,  मो. रफीक खां, रामभवन शुक्ल, सूर्यमणि पाण्डेय, विपिन राय, सचिन शुक्ल, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, भूमिधर गुप्ता, नोमान अहमद, प्रशान्त पाण्डेय, रूपेश पाण्डेय, सुधीर यादव, वृजेश आर्य, अमित सिंह, अनिल भारती, संदीप श्रीवास्तव, कुंवर जितेन्द्र सिंह आदि ने 18 जनपदों से आये पदाधिकारियों का स्वागत किया।

वृहद बैठक को 18 जनपदों के जिलाध्यक्षों के साथ ही आलोक प्रसाद, तनुज पुनिया, सहला लहरी, मो. मुकीम, अम्बिका सिंह, राम जियायन, अफसर अहमद, कौशल त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, त्रिभुवन नरायन मिश्र, विवेकानन्द पाठक, विश्वविजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप पाण्डेय, इमरान खान के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। आभार ज्ञापन नर्वदेश्वर शुक्ल ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages