एडीओ कृषि को गीता और शाल ओढ़ाकर ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित
गोरखपुर । चरगावां विकास खण्ड में कार्यरत एडीओ कृषि चित्रसेन की विदाई ब्लाक सभागार में समस्त कर्मचारियों द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने गीता और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर चित्रसेन सिंह ने कहा कि मैं 34 साल दो महीने की अपने कार्यकाल में सभी बड़े -छोटे कर्मचारियों और किसान भाईयों का सदैव सम्मान करता था लेकिन जो सम्मान हमें चरगावां विकास खण्ड के सभी लोगों से मिला मैं उसे सदैव याद रहेगा क्योंकि इस प्रकार की सम्मान है हमें और कहीं नहीं मिला।
ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि विदाई सभी लोगों की होती है जो आया है उसे जाना ही पड़ता है। एक बार जब किसी से संबंध जुड़ जाता है तो वह दुनिया से जाने के बाद ही समाप्त होता है।यह विदाई समारोह सरकारी अवलेख के क्रम में है। चित्रसेन सिंह की कार्य शैली, उनके विचार, वाणी और कार्य करने की छमता बहुत ही अच्छा रहा जो हम सभी को सदैव याद स्मरणीय रहेगा।
इस कार्यक्रम का संचालन पी.एन.सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीओ समाज कल्याण भास्कर मिश्रा, एडीओ कलाधर पांडेय, एडीओ वित्त बृजेश राय राय, राधवेन्द्र सिंह, जयंत, ओमप्रकाश तिवारी, दशरथ,असरफ, वकील, आकाशदीप, मिंटू मिश्रा, आयशा सहित ब्लाक के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment