<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 28, 2021

शक में किया प्रेमिका की हत्या

बस्ती। थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार सिंह मय टीम द्वारा  थाना कलवारी पर को मु0अ0सं0 47/2021 धारा 302 आईपीसी में वांछित अभियुक्त मोहम्मद इशलाम पुत्र मुन्नू निवासी मोहम्मदपुर पो0-कुसौरा जगदीशपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती को समय 13.00 बजे कुसौरा बाजार एसबीआई बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मृतिका का एक सैमसंग कम्पनी का स्क्रीनटच मोबाइल बरामद हुआ है। इसके साथ ही घटना स्थल पर अभियुक्त का पर्स जिसमें उसका आधार कार्ड, 70 रूपये, एक लर्निंग लाइसेंस नं0 599845121 और मृतिका का फोटो मिला है।
घटना का खुलासा करते अपर पुलिस अधिक्षक  रविन्द्र कुमार सिंह

घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वादिनी लक्खी देवी पत्नी रामसूरत निवासी रानीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती द्वारा थाना कलवारी पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि मै 17 फरवरी को अपनी बड़ी बेटी अनीता के घर ग्राम चौबेपुर(टाण्डा) गयी थी । 18 फरवरी को समय करीब 11.00 बजे जब मै घर आयी तो अपने घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा अन्दर से बन्द था तब मेरा छोटा लड़का महेश दिवाल फांदकर घर मे घुसा और दरवाजा खोला तो देखा की मेरी पुत्री सुन्दरी उम्र लगभग 19 वर्ष घर मे लगे पंखे से दुपट्टे की फंसरी लगाकर लटकी हुई थी । आस-पास के लोगो की मदद से उसके शव को पंखे से उतरवाया तथा गांव लोगों के कहने पर लोगों की मदद से उसी दिन उसके शव को बिना पुलिस को सूचना दिये मनोरमा नदी के किनारे ग्राम रानीपुर में स्थित शमसान घाट के पास दफन कर दिया । दूसरे दिन जब मैने घर के अन्दर देखा तो कुछ खून के निशान दिखायी दिये तब मुझे शक हुआ कि मेरी पुत्री सुन्दरी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करके पंखे से लटका दिया है ।

शव को 23 फरवरी को कब्र से निकालवा कर पोस्टमार्टम करवाया गया व थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा 27 फरवरी को घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो मृतिका के माता से पूछताछ में मृतिका के माता के द्वारा घटना स्थल पर पाये गये अभियुक्त का एक अदद पर्स जिसमें एक अदद आधार कार्ड, 70 रुपये, मोहम्मद इशलाम पुत्र भिन्नी निवासी मोहम्मदपुर पो0- कुसौरा जगदीशपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती का एक अदद लर्निंग लाइसेन्स नं0 599845121, तथा मृतिका सुन्दरी का फोटो पाया गया । जिसके आधार पर थानाध्यक्ष कलवारी मय टीम द्वारा अभियुक्त मोहम्मद इशलाम पुत्र भिन्नी निवासी मोहम्मदपुर पो0- कुसौरा जगदीशपुर थाना कलवारी को समय 13.00 बजे कुसौरा बाजार एसबीआई बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताय गया कि मै सुन्दरी से प्रेम करता था । हम दोनों आपस में बात चीत करते थे मै जब भी फोन करता था तो सुन्दरी का मोबाइल अक्सर ब्यस्त हुआ करता था। जिसके बारे में पुछा गया तो आनाकानी करने लगी जिस कारण मुझे संदेह हुआ कि सुन्दरी किसी अन्य लड़के से प्रेम करने लगी है । जिससे बिक्षुब्ध होकर मेरे द्वारा यह कार्य किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages