<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 12, 2019

पुलिस मुटभेड़ में पकड़े गये चार गोवंश तस्कर

गोरखपुर। गोवंश की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करने में थाना गगहा प्रभारी जगत नरायाण सिंह व उनकी टीम को सफलता मिली है। मुखबिर से मिली सूचना पर विश्वास कर असवनपार पुल से कुछ पहले ही वाहनों को आड़ में खड़ा कर रोड के दोनो तरफ खड़े होकर वाहन का इन्तजार किया जा रहा था कि तभी एक चार पहिया वाहन आता देख टार्च की रोशनी जला रूकने को कहा गया। तभी गाड़ी में बैठे लोगों द्वारा चिल्लाते हुए कि ये पुलिस वाले हैं गाड़ी चढाकर मार दो यह कहते हुए भागने का प्रयास किया गया। गाड़ी के अनियंत्रित होने से उसमें बैठे व्यक्ति उतरकर फायर करते हुए भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा हवाई फायर करते हुए चार गो तस्कर को घेर कर पकड़ लिया गया जबकि इनके अन्य साथी अन्धेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। 
पुलिस अधिक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार वर्ता में बताया कि दुर्गेश यादव पुत्र रामनरायण यादव निवासी भैसौली और गोलू कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चिल्लूपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के जबकि आफताब आलम पुत्र झूलन, आजाद आलम पुत्र मुनीब राय रामपुर बुजुर्ग थाना बनकटा जनपद देवरिया के रहने वाले है। इनके पास से एक कट्टा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंश तस्करी कर आजमगढ़ क्षेत्र से विहार ले जाकर कसाईयों को बेच देते हैं। दोनों गाड़ीयोंयूपी 53 एफटी 1790 और यूपी 50 सीटी 3806 को चेक करने पर कुल 13 गोवंश बरामद हुए है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages