<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 13, 2019

डीएम और एसपी ने पराली न जलाने की किसानों से की अपील

-59 पराली जलाने की घटना में 33 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
- 1 लाख 45 हजार रूपये की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में वसूला जुर्माना 
-पराली जलाने की घटना रोकने में लापरवाह 13 कर्मचारियों के ऊपर हुई कार्यवाही 


संत कबीर नगर। किसानों द्वारा फसल कटाई के बाद अवशेष व पराली न जलाने की अपील जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से किसानों से की है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल 59 पराली जलाने की घटनाएं प्रकाश में आयी है जिसमें 33 लोगों के विरूद्ध एफ0 आई0 आर भी दर्ज करायी गयी है। इसके साथ ही 29 कम्बाईन मशीन मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है। 58 किसानों से 1 लाख 45 हजार रूपये की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में जुर्माना भी वसूला गया है। पराली जलाने से रोकने के लिए सजगता से कार्य निर्वहन न करने वाले 13 कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। 
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कृषकों से अपील की है कि भविष्य में रवी फसल कटाई के उपरान्त फसल अवशेष/पराली को न जलाये जाने संबंधी विकल्पों को अपनाने के प्रति सजग रहें एवं समय रहते फसल अवशेष/पराली के उचित प्रबन्धन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। जिससे पर्यावरणीय नुकसान एवं भूमि उर्वरा क्षति से बचा जा सकें। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि पराली न जलाने संबधी नियमों का उल्लघन करने वाले किसानां के प्रति 278 आई0पी0सी0एक्ट एवं अन्य सुसंगत घारा के तहत कार्यवाही की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages