बस्ती। मुण्डेरवा शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा अर्चना कर डोंगे में गन्ना डालकर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुगर मिल चलाने के आन्दोलन में शहीद हुए बद्री चौधरी, धर्मराज चौधरी,तिलकराम चौधरी को माल्यार्पण कर श्रद्धाजिली दिया।
सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करती है हम वादा करने में नही उसे पूरा करने में विश्वास रखते है। पूर्व की सरकारों ने मिलों को बन्द करने का कार्य किया लेकिन भाजपा की सरकार ने बन्द मिलों को चालू कराने का कार्य किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 5000 टी.सी.डी. पेराई क्षमता जिसका 7500 टी.सी.डी. तक विस्तारीकरण किया जा सकता है, के साथ ही 27 मेगावाट को-जनरेशन प्लान्ट को लोकार्पण किया। मुण्डेरवा चीनी मिल में इसी पेराई सत्र में लगभग 30000 गन्ना किसानों को अपने गन्ने की आपूर्ति करने में सुविधा होगी। उन्होने कहा कि पेराई सत्र में चीनी मिल में लगभग 70 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई किया जाना सम्भावित है, जिससे लगभग 7.25 लाख कुन्टल चीनी का उत्पादन होगा। इस परियोजना से लगभग 8500 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। नव स्थापित को-जन प्लान्ट से 27 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन किया जायेगा जिसमें से 5 मेगा वाट मिल इस्तेमाल करेगा और 22 मेगा वाट विद्युत का निर्यात किया जायेंगा, जिससे लगभग रू0 32 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। वर्तमान सरकार द्वारा गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा उनको त्वरित गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पिछले दो वर्षो में 76 हजार करोड़ रू0 गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को किया गया है। इससे किसानों की उम्मीदों को नये पंख लगे है तथा किसानों में निरन्तर खुशहाली आ रही है।
उन्होने कहा कि मुण्डेरवा चीनी मिल को-जन प्लान्ट एंव सल्फर लेस शुगर प्लान्ट की स्थापना हेतु रू0 438.87 करोड़ की परियोजना शासन द्वारा स्वीकृत की गयी है, जिसमें प्रथम चरण में शासन की वित्तीय सहायता से रू0 366.04 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक 5000 टी.सी.डी. (7500 टी.सी.डी. तक विस्तारीकरण योग्य) क्षमता की नई चीनी मिल मय 27 मेगावाट को-जन प्लान्ट की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर 01 अरब 16 करोड़ रूपये की लागत वाली 49 परियोजानाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
हाथ उठवाकर मॉगा जन सहयोग
सीएम ने कहा कि किसान खेतों में पराली न जलायें और न ही गन्ना के पत्तियों को खेतों में जलायें। इनके जलाने से प्रदूषण तो फैलता ही है साथ ही खेतो ंकी उर्वरा शक्ति भी कम हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान जुड़कर गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल में लोगों ने जेई/एईएस समाप्त करने में 90 प्रतिशत सफलता पायी है।
भाजपा को जनसरोकार से जोड़ा
सीएम ने कहा कि ठण्ड का मौसम है कोई भी बाहर फुटपाथ पर सोता न मिले रैन बसेरों को सही करा लिया जाय इसके लिए धन दिया जा चुका है। अलाव और कम्बल के लिए पर्याप्त धनराशि जिलों को दी गयी है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढने वाले 01 करोड़ 80 लाख बच्चों के लिए स्वेटर की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए संचालित की जा रही है। रामजानकी मार्ग सीतामड़ी से होते हुए जनकपुर तक बनायी जा रही है। अयोध्या में बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि निश्रासित गोवंश के लिए लोगों को आगे आकर व्यवस्था करनी होगी इसके लिए उन्हें सरकार 9 सौ रूपया प्रतिमाह देंगी।
पूर्व की सरकारों को लिया आड़े हाथ
सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारें सिर्फ वादा कर शिलान्यास करना जानती थीं उनके समय में मिले बन्द हो गयी जबकि भाजपा ने बन्द पड़ी चीनी मिलों को खोजने का काम किया है। पिछले 70 सालों में जितने मेडिकल कालेज नही खुले उतने मेडिकल कालेज तो भाजपा सरकार ने महल दो वर्षो में ही खोल दिया। 15 नये मेडिकल कालेज पिछले दो वर्षो में खोले गये है। अभी 14 मेडिकल कालेज का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। रायबरेली और गोरखपुर में एम्स की स्थापना की गयी है। बस्ती में इस वर्ष मेडिकल कालेज संचालित कर दिया गया है। सिद्धार्थ नगर में अगले साल मेडिकल कालेज चालू हो जायेंगा। गोरखपुर में खाद कारखाना का निर्माण शीघ्र ही पूरा होगा।
इस अवसर पर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा, प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान, सांसद, जगदम्बिका पाल, हरीश द्विवेदी , दयाराम चौधरी , विधायक अजय सिंह, रवी सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, राकेश सिंह बधेल, दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, राधवेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव गन्ना संजय भूस रेड्डी, प्रबन्ध निदेशक विमल दूबे, आयुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी आशुतोष कुमार, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आदि उपस्थित रहे।
20 परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण
विधान सभा कप्तानगंज में धधरिया दीप नारायण यादव के घर से पगारे ग्राम तक पिच निर्माण का कार्य 1.20 किमी0 स्वीकृत लागत धनराशि 64.05 लाख, विधान सभा महादेवा में मित्तनजोत गुनाजोत मार्ग से बजरमटिया मार्ग ल0 0.40 किमी0 स्वीकृत लागत 23.83 लाख, हर्रैया विधान सभा रजवापुर पुल से (बंधा मार्ग) टूटी भीटी के किमी0 02 से भगवानपुर इण्टर कालेज से रानीगॉव (शिव मंदिर) होते हुए बेवहना गॉव तक मार्ग का निर्माण ल0 2.50 किमी0 लागत 166.92, हर्रैया श्री रामजानकी मार्ग सूदीपुर से रामनगर मार्ग किमी0 01 से संसारपुर होते हुए बबुरीबाबु सम्पर्क मार्ग ल0 3.00 किमी0 लागत 215.14 लाख, हर्रैया लकड़मण्डी मखौणा मार्ग के अरजानीपुर से ठाकुरपुरवा मार्ग ल0 01 किमी0 लागत 56.96 लाख, हर्रैया विक्रमजोत के प्राईमरी जैतापुर से खिदरीपुर सम्पर्क मार्ग ल0 1.85 किमी0 लागत 125.2 लाख।
महादेवा विधान सभा क्षेत्र एलडी मार्ग से अमिलहा से सरैया तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.20 किमी0, लागत 71.29 लाख, हर्रैया विधान सभा, बभनगॉवा पिच मार्ग से गुण्डाकुवर तक मार्ग ल0 1.50 किमी0, लागत 100.43 लाख, टूटीभीटी विक्रमजोत मार्ग के किमी0 03 से रानीपुर छत्त मार्ग ल0 1.30 किमी0, लागत 70.97 लाख, मडरिया छपिया मार्ग से धोबही होते हुए परसपुर गॉव तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.90 किमी0, लागत 138.66 लाख, महोदवा विधान सभा क्षेत्र खरका से बखरिया सम्पर्क मार्ग ल0 3.50 किमी0 लागत 231.12 लाख, बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र, एनएच 28 से पिपरहवॉ होते हुए निहालपुरवा मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 114.72 लाख, रूधौली विधान सभा क्षेत्र बनटिकरा से पेलनी हरिजन टोला मार्ग का निर्माण ल0 1.50 किमी0, लागत 101.95 लाख, जोगिया से बहादुपुर होते हुए भरटेला सम्पर्क मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 162.18 लाख, महादेवा विधान सभा क्षेत्र एकडंगी लमुनही घर्मपुरवॉ पक्कापुल से महडवापुरवा मार्ग ल0 3.50 किमी0 लागत 223.23 लाख।
बस्ती सदर विधान सभा जनपद बस्ती के राजकीय पालिटेक्निक में छबिलाहाखोर में 60 सीटेड महिला छात्रावास का निर्माण लागत 182.32 लाख, हर्रैया विधान सभा जनपद बस्ती के बृहद गौ संरक्षण केन्द्र रमनातौकी विकास खण्ड दुबौलिया का निर्माण लागत 120.00 लाख, बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र जनपद बस्ती के राजकीय इण्टर कालेज बस्ती में चहार दिवारी का निर्माण कार्य लागत 162.72 लाख, बस्ती सदर विधान सभा जनपद बस्ती में आश्रय गृह निर्माण लागत 195.45 लाख, रूधौली विधान सभा क्षेत्र सामु0स्वा0के0 सल्टौआ का निर्माण लागत 492.22 लाख।
29 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र बभनान से गौर टिनिच बाया वाल्टरगंज भिटिया चैराहा मार्ग का चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य ल0 25.00 किमी0 लागत 4994.51 लाख, हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जनपद बस्ती में हर्रैया के अन्तर्गत मनोरमा नदी पर निर्मित सिन्दुरिया पुल के पास सिन्दुरिया रोड़ पर लिदिहवा नाले पर आरसीसी लधु सेतु पहुॅच मार्ग, अतिरिक्त पहुचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य ल0 2.00 किमी0 लागत 296.94 लाख, हर्रैया सिकन्दरपुर मसकिनवा अ0जि0मा0 के किमी0 3,4,5,6,9,10 एवं 14 में विशेष मरम्मत का कार्य किमी0 3 व 14 के 2000 मीटर में सीसी व शेष किमी0 में पीसी का कार्य ल0 8.00 किमी0 लागत 253.43 लाख, हर्रैया एनएच 28 से तेनुआ सम्पर्क मार्ग पर रामरतन के घर से अटवा सरहद तक मार्ग ल0 0.40 किमी0 लागत 25.65 लाख, हर्रैया श्रीरामजानकी मार्ग से विशेषरगंज से दावरपारा ग्राम से रसिक मोहन तिवारी के घर होते हुए निदूरी स्कूल तक मार्ग ल0 4.50 किमी0 लागत 254.27 लाख, हर्रैया विनोद के घर से शिव मन्दिर मनोरमा तक मार्ग लम्बाई 1.00 किमी0 लागत 48.85 लाख, महुघाट पिच रोड़ से शैलेन्द्र सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग लम्बाई 1.00 किमी0 लागत 48.94 लाख, महुघाट अमारी एनएच 28 से अमारी मार्ग पर लोनियापार से पूरे लखयी बंधा तक पिच रोड़ मार्ग लम्बाई 1.35 किमी0 लागत 70.63 लाख, महुघाट विशेषरगंज सम्पर्क मार्ग पूरेअजबी से नरायनपुर होते हुए अटवा उपाध्याय गॉव तक पिच रोड़ का निर्माण लम्बाई 3.50 किमी0 लागत 192.61 लाख।
हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जगदीशपुर से मुडलिया तक सम्पर्क मार्ग लम्बाई 2.00 किमी0 लागत 112.69 लाख, जगदीशपुर से महुघाट बंधा मार्ग लम्बाई 5.65 किमी0 लागत 333.65 लाख, हर्रैया अद्या सिंह के घर से प्राथमिक पाठशाला होते हुए महेबा कुवर (छोटापुरवा) तक पिच रोड़ का निर्माण ल0 0.70 किमी0 लागत 46.57 लाख, हर्रैया काली बगिया से त्रिलोकपुर बाजार तक मार्ग ल0 1.00 किमी0 लागत 58.19 लाख, हर्रैया राधेश्याम के घर से शेषनाथ के चक तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य लम्बाई 0.95 किमी0 लागत 130.52 लाख, हर्रैया शिवाकान्त के घर से शेषनाथ के चक तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य लम्बाई 0.95 किमी0 लागत 47.22 लाख, हर्रैया हियारूपुर बैदोलिया सम्पर्क मार्ग से नटौवा संजय तिवारी के खेल से होते हुए सरसण्डा ए0एन0एम0 सेण्टर तक (लालापुरवा) लम्बाई 1.60 किमी लागत 96.92 लाख, हर्रैया टूटीभारी विक्रमजोत मार्ग के किमी0 1 से कुचन पुरवी से कलन्दरा धुसैनिया उदयपुर होते हुए अमोलीपुर होतु हुए पावड तक नवनिर्माण कार्य लम्बाई 3.50 किमी0 लागत 210.92 लाख, हर्रैया पूरेनाथ पैकवलिया मार्ग के किमी0 4 से हेमधर गॉव तक मार्ग लम्बाई 0.50 किमी0 लागत 24.07 लाख, हर्रैया श्रीरामजानकी अकला बी0डी0 वंधा मार्ग के किमी0 5 से पूरे आसरे गॉव गुण्डाकुंवर जूनियर हाई स्कूल होते हुए पूरेनाथ पूरे महा सम्सपर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.20 किमी0 लागत 125.51 लाख, हर्रैया संसारीपुर गोकुलपुर मार्ग से राम सुतारी पार्वती देवी मेमोरियल इण्टर कॉलेज जोगापुर तक पिच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 1.00 किमी0 लागत 63.36 लाख,
बस्ती सदर विधान सभा राष्ट्रीय मार्ग-28 से पॉलीटेक्निक होते हुए एल0डी0 मार्ग के गौरा चैराहे तक चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य लम्बाई 2.40 किमी0 लागत 492.55 लाख, बस्ती सदर जनपद बस्ती के एन0एच. कम्पाउण्ड में मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र लो0नि0वि0 बस्ती हेतु कार्यालय के निर्माण का कार्य, लागत 111.2 लाख, हर्रैया चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के पड़ाव स्थल राम रेखा का पर्यटन विकास कार्य लागत 90.24 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के प्रा0 स्वा0 कें0 हटवा बाजार एट बिजलपुर का निर्माण कार्य लागत 138.31 लाख, हर्रैया जनपद बस्ती के विकास खण्ड परसरामपुर में टेक्नोलॉजी फॉर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेंण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के विकास खण्ड रूधौली में टेक्नोलॉजी फॉर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के विकास खण्ड रामनगर में टेक्नोलॉजी फॉर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, हर्रैया पशु चिकित्सालय विकास खण्ड परसरामपुर लागत 40.28 लाख, बस्ती सदर ग्राम कोईलपुरा विकास खण्ड बस्ती सदर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का शिलान्यास लागत 100.2 लाख।
No comments:
Post a Comment