<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 10, 2019

हक के लिये गरिमा भूख हड़ताल पर

बस्ती । मृतक मां के स्थान पर नौकरी एवं एनएनएम पद पर कार्यरत मां के समस्त देयकों के भुगतान की मांग को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया निवासिनी मां की इकलौती संतान दलित गरिमा भारती द्वारा न्याय की मांग को लेकर  10 दिसम्बर मंगलवार से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल शुरू किया। 
हक के लिये भूख हड़ताल पर बैठी गरिमा भारती ने बताया कि  उसकी मां दलित स्वर्गीय पार्वती देवी एएनएम पद पर कार्यरत थी, उनका निधन हो गया। वह अपने मां की इकलौती सन्तान है। भानपुर तहसील क्षेत्र के बनकटवा निवासी प्रदीप कुमार चौधरी पुत्र घिर्राऊ चौधरी ने कूट रचना करके उसके स्थान की नौकरी हासिल कर लिया। जानकारी होने पर गरिमा ने मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही अनेक अधिकारियों को पत्र देकर मांग किया कि उसे मां के स्थान पर नौकरी दिया जाय और जालसाजी के आरोप में प्रदीप कुमार चौधरी के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय किन्तु उसकी मांगों को अनसुनी करते हुये नियम विरूद्ध ढंग से रोक के बावजूद प्रदीप कुमार चौधरी को वेतन भी निर्गत कर दिया। दलित गरिमा भारती ने कहा है कि न्याय के लिये विवशता में उसे भूख हड़ताल के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। न्याय न मिलने तक उसका भूख हड़ताल जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages