गोरखपुर। स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में एन.ई.ेरेलवे गर्ल्स इन्टर कालेज के प्रागंण और आसपास की कालोनियों एवं विद्यालय क्षेत्र को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई किया और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु संदेश दिया ।
प्रधानाचार्य डा0 सूर्य प्रसाद मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ रखकर हम तमाम बीमारियों से मुक्त रह सकते हैं। हमें अपने आसपास के वातावरण को सदैव साफ-सुथरा रखना चाहिये एवं दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना चाहिये । 
No comments:
Post a Comment